शहरी गरीबी उपशमन प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से पात्र हितग्राहियों हेतु निशुल्क राशन सामग्री जरूरतमंदों को शासकीय राशन की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।
प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों को नियम अनुसार निशुल्क राशन सामग्री उपलब्ध हो, ईसका निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है।
प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि लक्ष्मणपुरा में शासकीय राशन की कालाबाजारी करने की सूचना पर अवैध गोदाम का निरीक्षण करने पर पाया कि वहां पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शासकीय राशन सामग्री संग्रहित करने की संभावना पाई गई है। इस पर प्रभारी मनीष शर्मा मामे द्वारा जिला प्रशासन अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को सूचित किया गया।
इस पर प्रभारी मनीष शर्मा मामा एवं अपर कलेक्टर अभय बेडे कर द्वारा जिला प्रशासन की एवं निगम प्रशासन की टीम के साथ बड़े व्यापारी गुप्ता के 161 लक्ष्मणपुरा के गोदाम पर अवैध रूप से सरकारी राशन कालाबाजारी करने पर छापामार कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही उक्त स्थान पर एक अनाज का गोदाम होने पर उसे भी खुलवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया गया, संभवत उक्त गोदाम में बड़ी मात्रा में शासकीय राशन सामग्री होना बताया जा रहा है।
About Channel:
इस चैनल की शुरुआत सामाजिक मुद्दों , खोजी पत्रकारिता और उन लोगों के इंटरव्यू के लिये की गयी जो अपने जीवन में कुछ विशिष्ट करना चाहते है ! हम निरंतर कोशिश करते हैं कि इस चैनल पर सत्य पर आधारित वो सभी चीजें आपको देखने को मिले जो देखना और जानना आपका हक है !
स्वर्णीम भारत न्यूज भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । स्वर्णीम भारत न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। स्वर्णीम भारत न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।
SwarnimBharatNews is India's best Hindi News Channel. SwarnimBharat news channel covers the latest news in politics, entertainment, Bollywood, business and sports. Stay tuned for all the breaking news in Hindi!
WhatsApp :- 9770437309 , 9424096708 Office :- 0731-3545348
0 टिप्पणियाँ