इंदौर यातायात पुलिस ने चौराहे पर बाटे 200 निशुल्क हेलमेट।

 स्वर्णिम भारत NEWS इंदौर। यातायात पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को लेकर आज खजराना चौराहे पर यातायात पुलिस के डी सी पी मनीष कुमार अग्रवाल,अतिरिक्त डी सी पी  अनिल पाटीदार,एस पी सुनील शर्मा,एस पी बसन्त कॉल व जी लियन मोबाइल कम्पनी के मार्केटिंग हेड जितेंद्र मिश्रा के द्वारा  200 हेलमेट राहगीरों को निशुल्क बाटे गए।

खजराना चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा 200 हेलमेट राहगीरों को निशुल्क बाटे
खजराना चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा 200 हेलमेट राहगीरों को निशुल्क बाटे

हेलमेट प्रदान करने की प्रकिया में वाहन चालक का रजिस्ट्रेशन,व लायसेंस अनिवार्य है, सी एस आर पहल के तहत जी लियन मो प्रा लि कम्पनी ने इन हेलमेट को मुहैया करवाया, कपनी के अनुसार आमजन में जागरूकता अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ खजराना चौराहे से किया गया, क्योकि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का सबसे मुख्य कारण सिर में चोट लगना होता है, इस अभियान को एक वर्ष तक म. प्र. के विभिन्न शहरों में चलाया जाएगा,  प्रथम चरण मूसाखेडी चौराहा पर 200 हेलमेट,वितरण दिनांक10 मार्च को किया गया था, व दूसरे चरण में पलासिया चौराहे पर भी 200 हेलमेट का निशुल्क वितरण किया गया  है।


दमोह ... हिजाब और धर्मांतरण विवाद मामले में जिला शिक्षा अधिकारी, दमोह के चेहरे पर पोती कालिख



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ