Indore Crime Branch ने पकड़ा Cyber Hacker, ₹30 Lakh से ज्यादा की Online Fraud का खुलासा

 इंदौर, 17 सितम्बर 2025

स्वर्णिम भारत NEWS - क्राइम ब्रांच इंदौर (Indore Crime Branch) ने साइबर अपराध (Cyber Crime) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसने Payjas Payment India Pvt. Ltd. कंपनी के खाते से ₹30,56,555/- रुपये की साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud in Indore) की।


क्या है पूरा मामला?

 शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह कालरा, डायरेक्टर – Payjas Payment India Pvt. Ltd., ने बताया कि उनकी कंपनी, जो Online Payment, Bill Payment और Recharge Services प्रदान करती है, को साइबर हैकर्स ने निशाना बनाया।

29 मार्च 2025 को कंपनी के कर्मचारी कोमलचंद कुशवाह की कंपनी आईडी को अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर लिया।

हैकर ने कंपनी के एडमिन अकाउंट में अनधिकृत प्रवेश कर ₹30 लाख से अधिक राशि अवैध रूप से ट्रांसफर कर दी।

रकम का उपयोग विभिन्न Credit Card Bill Payments के लिए किया गया।

कंपनी के खाते में यह धोखाधड़ी मार्च और जून 2025 में की गई।

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा...

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर (Indore Police Crime Branch) ने तुरंत केस दर्ज किया।

जांच में पता चला कि आरोपी निशांत सोनी (पूर्व कर्मचारी) ने ही यह साइबर ठगी की।

आरोपी ने हैक किए गए अकाउंट से रकम विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की।

बाद में उन्हीं खातों से उसने पैसे अपने निजी खाते में ले लिए।

इस पर थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 318(4), 316(4) BNSS एवं अन्य Cyber Crime Sections के तहत FIR दर्ज की गई।

आगे की कार्रवाई...

क्राइम ब्रांच इंदौर के अधिकारियों ने बताया कि सभी संलिप्त बैंक अकाउंट्स और व्यक्तियों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ